ईसाई मिशनरी द्वारा बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा और धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सागर
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था द्वारा लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने एवं संस्था द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं अन्य स्थानों के लोगो को प्रलोभन के माध्यम से धर्मांतरण कराए जाने कि शिकायत कि।
उन्होंने बताया कि इस संस्था की लीज वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी उसके बाद कलेक्टर द्वारा इनके लीज रेनुवल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था इसके परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा संभागायुक्त के आवेदन किया गया वहां से भी इसे निरस्त कर दिया गया और उसके बाद संस्था ने हाई कोर्ट में अपील की वहां से भी हाईकोर्ट महोदय ने इस प्रकरण को खारिज कर दिया था, इस तरह से इतनी बहुमूल्य भूमि पर अब यह लोग अतिक्रमण कारी के रूप में काबिज है और लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया संस्था द्वारा किए गए अतिक्रमण से इस भूमि को अविलंब मुक्त कराया जाए और इनके द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण के कार्य की जांच कर इन पर कठोर कार्यवाही की जाए इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने विशेष सहायक एवं सागर संभाग के पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा को तत्काल कलेक्टर सागर से इस प्रकरण की पूरी जानकारी मांगने के निर्देश दिए और अविलंब इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।