पी.एम.स्वनिधि के शेष सभी प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर ऋण स्वीकृत कराया जायेगा – निगमायुक्त
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा पूरी कागजी कार्यवाही न कर पाने के कारण रू. 10 हजार का ऋण स्वीकृत नहीं हो पाया था ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें बैंक के बुलाया जाकर शेष रही कार्यवाही पूर्ण कर रू. 10 हजार का ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उनका पूरा सहयोग कर बैंकों के माध्यम से ऋण प्रकरण तैयार करने की सहायता की जा रही है ताकि जल्द से जल्द हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत हो और वह अपने स्वयं का रोजगार कर सकें। अभी ऐसे पूरे शहर के बैंकों में 594 प्रकरण शेष है।
कार्यवाही के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार स्टेट बैंक का आफ इंडिया, गुजराती बाजार शाखा पहुॅचे जहाॅ शाखा में रविवार अवकाश का दिवस होने के बाबजूद भी हितग्राहियों के प्रकरणों की कागजी कार्यवाही पूर्ण कर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है यहाॅ उन्होने बैंक के आर.एम.गणेशसिंह अहिरवार सहित मुख्य प्रबंधक राजेश कुमारसिंह, पंकज सहित बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारियों से प्रकरणों को स्वीकृत करने के संबंध में चर्चा की चर्चा के दौरान आर.एम.गणेशसिंह ने आश्वासन दिया कि प्रकरण स्वीकृत होते ही हितग्राहियों को शीघ्र ही ऋण प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान उन्होने बैंक में कार्यवाही कराने हेतु आये हितग्राहियों से भी चर्चा की और उन्हें इस योजना के लाभ बताते हुये कहा कि यह ऋण हितग्राही द्वारा समय सीमा में रू. 10 हजार का ऋण चुका देने पर रू. 20 का ऋण दिया जायेगा ताकि वह अपने रोजगार को और बढ़ा सकें और आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें इसलिये ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा पूर्व में इस योजनान्तर्गत रू. 10 हजार का ऋण लिया गया था और उसे समय सीमा में चुका दिया गया है तो वह हितग्राही रू. 20 हजार का ऋण लेने हेतु आवेदन और बैंक की एन.ओ.सी.लेकर पुनः आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, लेखापाल विकास जैन, अमर रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।