सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान के तहत् सफाई मित्रों को प्रशिक्षण देकर सुरक्षा सामग्री वितरित की

0
185

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान के तहत् सफाई मित्रों को प्रशिक्षण देकर सुरक्षा सामग्री वितरित की

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान के अंतर्गत सेप्टिंक टेंको एवं सीवर की सफाई करने वाले सफाई मित्रों को कार्य करते समय किन किन बातों की सावधानी रखना चाहिये इसकी जानकारी दी गई और उन्हें सफाई कार्य के दौरान काम आने वाले आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे गम्बूंट, जूता, गिलब्ज, सेनेटाईज, मास्क और बरसाती आदि प्रदान किये गये।

दूसरी ओर 1 अगस्त से 30 अगस्त तक माह में पड़ने वाले प्रत्येक रविवार को विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत माह के प्रथम रविवार को गंदगी से आजादी के विषय को लेकर वार्डो में स्थित नाले नालियों की सफाई एवं जलभराव क्षेत्रों जल की निकासी करायी गई।

इस अवसर पर जोन प्रभारी  कुलदीप बाल्मीकि, गौरव राजपूत सहित अन्य निग के सफाई मित्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here