शराब दुकान का विरोध ,सोपा ज्ञापन !!

सागर– शास्त्री नगर व शुभाष नगर पगारा रोड के रहवासियों ने शराब दुकान खुलने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया साथ ही  सिटी मजिस्ट्रेट को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा !जिनमे मुख्य रूप से युवा उधोग पति बीरू ठाकुर, पार्षद बृन्दावन अहिरवार,पार्षद संजू दुबे,दिनेश जेन, गुलाब पटेल,उमाशंकर पटेल सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे !!

Scroll to Top