भोपाल डेक्स ✍️
मप्र। कोरोना काल की दूसरी लहर के में प्रदेश में सबसे अधिक निजी अस्पताल खुले अकेले राजधानी भोपाल में ही 100 से ज्यादा नए अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, इन अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त और उचित इलाज नहीं दिया जा रहा था और न ही स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन किया जा रहा था
प्रदेश में नियम विरुद्ध चल रहे 60 निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम के पंजीकरण निरस्त किए गए हैं, स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश पर तीन महीनों में प्रदेश भर के 692 निजी अस्पतालों की तय बिंदुओं पर जांच की गई निरीक्षण के दौरान जब टीम नर्सिंग होम पहुंची तो कई में वह डॉक्टर ही नहीं मिले , जिसके नामपर अस्पताल का लाइसेंस लिया गया था, कई मौकों पर प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं मिला, 301 अस्पतालों में खामियां मिलने पर नोटिस दिए गए थे, उचित जवाब न मिलने पर इनपर कार्रवाई हुई है।
भोपाल में इनपर कार्रवाई 1 – छावड़ा पैलिएटिव केयर सेंटर 2 – हेल्थ स्टार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 3- रामसन हॉस्पिटल 4- साईंहॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर 5- नेचर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर 6- श्री राम रसिया हॉस्पिटल 7- विद्याश्री अस्पताल 8- माया जनरल हॉस्पिटल 9- रामांश हॉस्पिटल 10- श्री श्याम हॉस्पिटल
ग्वालियर 24,भोपाल 10,सीहोर 5,हरदा 4, जबलपुर 3,भिंड 3,शिवपुरी 2,धार 2,बैतूल 2,राजगढ़ 1,बड़वानी 1,दतिया 1,गुना 1,शाजापुर 1 ।।
खबर का असर.com 9302303212