थाना गौरझामर पुलिस ने घर से पकडी 310 पाव लाल मसाला अवैध शराब
दिनांक 30/07/21 को थाना प्रभारी गौरझामर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुष्पेन्द्र लोधी मो0सा0 क्र एमपी 15 एमजेड 1334 पर अवैध शराब लेकर ग्राम कोनियां से बरकोटी कलां अपने घर तरफ आ रहा है जिस पर गौरझामर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रात्रि मे दबिश दी जहां से पुष्पेन्द्र लोधी अपने घर के आंगन मे मो0सा0 खडी कर घर के पास लगे मक्का के खेत मे 2 बोरी खींचकर छिपाने हेतु ले जा रहा था जैसे ही पुलिस ने टॉर्च जलाकर तलाश करने शुरू किया तो पुष्पेन्द्र लोधी दोनो बोरी मक्के के खेत मे छोडकर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला जिसे पुलिस द्वारा तलाश करने पर नही मिला।
पुलिस द्वारा दोनो बोरियां चैक करने पर 310 पाव लाल मसाला अवैध शराब कीमत 37200 रू मिली जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं मो0सा0 क्र एमपी 15 एमजेड 1334 को जप्त कर थाने लाकर आरोपी पुष्पेन्द्र पिता नन्ने सिंह लोधी नि0 बरकोटी कलां के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की तलाश जारी है।