थाना रहली की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही

0
49

थाना रहली की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं 375 किग्रा० लाहन नष्ट कराई

  पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन पर थाना प्रभारी रहली के नेतृत्‍व मे टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2021 को थाना रहली के ग्राम बगासपुरा में तलाशी ली तलाशी  के दौरान रंजीत घोषी के बाडे मे छिपाये गये 05 कुप्पों में 60 कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रू0 एवं 375 किग्रा0 लाहन मिली जिसे विधिवत कार्यवही करते हुये शराब जप्‍त कर लहान को नष्ट किया गया।

  आरोपी रंजीत पिता राजकुमार घोषी उम्र 26 साल नि0 ग्राम बगासपुरा थाना रहली को गिरप्‍तार कर थाना रहली मे अप0 क्र0 583/21 धारा 34;2 आबकारी एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही में थाना के स्टाफ का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here