विधायक शैलेंद्र जैन ने ₹10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलन्यास
सागर-
विधायक शैलेंद्र जैन ने संत कबीर वार्ड में लगभग ₹1000000 की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास वार्ड के पूर्व पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन की ड्राइंग को देखा और उसमें समस्त सुविधाएं डालने के निर्देश ठेकेदार को दिए ताकि यह समुदाय भवन लोगों के लिए सर्व सुविधा युक्त स्थान बन सके जिसमें वे अपनी सामाजिक धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रम संचालित कर सकें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि सागर वासियों के लिए यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर है जब केंद्र में हमारी सरकार है राज्य में हमारी सरकार है शहर में हम स्मार्ट सिटी के रूप में तोहफा मिला है किसके माध्यम से सहारा सागर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि शहद हर दिशा में आगे बढ़ रहा है चाहे लोगों को अच्छे पेयजल की आवश्यकता हो अच्छी सड़कें हो, सामुदायिक भवन हों, अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो और रोजगार के पर्याप्त संसाधन हों आगामी 2 वर्षों में सागर शहर को एक विकसित शहर बनाएंगे कार्यक्रम का संचालन पूर्व वार्ड पार्षद धर्मेंद्र खटीक ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार डॉ दशरथ मालवीय दुष्यंत यादव रूपचंद कोष्टी महादेव कोष्ठी श्रीकांत जैन प्रसुख जैन जुगल प्रजापति दीपक खटीक नीरज खटीक सोनू सेन उपस्थित रहे।