पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा ली गई वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक

0
109

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा ली गई वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक    

  सागर-

आज दिनांक 30/07/21 को पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनिल शर्मा (भापुसे) द्वारा सागर जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह, समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्‍त थाना प्रभारी उपस्थित हुये।

बैठक मे  द्वारा लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी लंबित अपराध, नाबालिगों के अपहरण संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, एससीएसटी एक्‍ट के लंबित मामलों, फरार आरेापियो की गिरप्‍तारी की समीक्षा की एवं अन्‍य विषयों पर चर्चा की गई जल्‍द से जल्‍द पेंडिंग अपराध निकाल हेतु आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये गये।

 पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रदेश मे कच्‍ची शराब पीने लगातार हो रही घटनाओं के संबंध मे जानकारी देते हुये, अधिक से अधिक कार्यवाही कर अवैध शराब के विक्रम परिवहन पर रोक लगाने हुते सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया और कहा कि विशेष अभियान चलाकर इस पर सख्‍त कार्यवाही कर रोक लगाई जाये जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। अवैध शराब, जुआ एवं सट़टा पर भी अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

दिनांक 15/07/21 से 31/08/21 पुलिस मुख्‍यालय म0प्र0 द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्‍तयाबी हुते चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्‍कान की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की एवं कार्यवाही मे तेजी लाने के निर्देश दिये।

 द्वारा आगामी त्‍यौहारों के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था को दृष्टिगत रखते हुये कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने हेुत आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।  द्वारा समस्‍त पुलिस अधिकारियों से कार्य के दौरान होने वाली समस्‍याओं के संबंध मे जानकारी ली एवं उचित कार्यवाही कर निराकरण करने का आश्‍वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here