विधायक शैलेंद्र जैन ने किया अंडरपास का निरीक्षण

0
57

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया अंडरपास का निरीक्षण कल से शुरू होगा सुधार कार्य

सागर-

विधायक शैलेंद्र जैन ने अप्सरा टॉकीज के पास स्थित अंडर पास का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हुई बारिश के कारण  दोनों ओर लबालब पानी भर गया था और काफी लंबे समय तक पानी की निकासी नहीं हो पाई थी, विधायक जैन को जब इसकी जानकारी लगी तो  इसका कारण जानने स्थल पर पहुंचे वहां स्थान का निरीक्षण किया वहीं से उन्होंने आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं रेलवे विभाग के इंजीनियर सुमित जी से दूरभाष पर चर्चा कर इसके निदान के लिए कल सुबह 10:00 बजे स्थल पर अपनी अपनी टीम के साथ बुलाया निरीक्षण में यह पाया गया कि अंडर पास से जो क्रॉस पाइप गया है उसमें काफी मिट्टी जमा हो गई है और वह पत्थर जैसी कठोर हो गई है और वहां पर जो दीवाल बना दी गई है पर गलत तरीके से बना दी गई है जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है।

  विधायक जैन ने बताया कि कल सुबह 10:00 बजे उनके साथ आयुक्त नगर निगम एवं नगर निगम का अमला तथा रेलवे के इंजीनियर और उनकी टीम स्थल पर पहुंचेंगे और इस समस्या का हल  निकालकर कार्य प्रारंभ करेंगे उन्होंने बताया कि  निगम कर्मचारियो के अवकाश के कारण आज कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया कल ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here