विधायक लारिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक
निमार्ण की कार्यो की धीमी गति पर जताई नाराजगी
माह अक्टूबर तक 30 नं. गेट पर मकरोनिया रेलवे ब्रिज का कार्य होगा पूर्ण
सागर-
विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यो की कार्यपालन यंत्री भ.स. एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उपसंभाग के अधिकारियों एवं उपयंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। लारिया ने समीक्षा बैठक में कार्यो की धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं कार्य समय पर पूर्ण ना होने पर कार्य एजेंसियांे के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं कार्य एजेंसियों को अब नये निर्धारित लक्ष्य में कार्य पूर्ण करने हेतु कहा। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे ओबर ब्रिज गेट नं 30 का कार्य माह अक्टूबर में पूर्ण होगा तथा सड़क के दोनों ओर निर्मित होने वाले नाली निर्माण कार्य पाथवे निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण होगें। लारिया ने एन.एच.86 भापेल से मोतीनगर चैराहे तक सडक निर्माण कार्य में काटे गये वृक्षों की शीघ्र भरपाई के लिये निर्धारित वृक्षारोपण कार्य शीघ्र करें इसके आवश्यक निर्देश दिये।
निर्माणाधीन पुराना एन.एच. सड़क मार्ग सिरोंजा-मकरोनिया – रजाखेड़ी-परेट मंदिर-शनि मंदिर-गढपहरा तक मार्ग का कार्य एजेंसी द्वारा कार्य की धीमी गति में आवश्यक कार्य रोड डिवाइडर पाथवे नाली निर्माण कार्य को प्राथमिकता से कराने एवं सागर सिटी लिंक रोड में भी पाथवे निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य के साथ ही कथवा पुल निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि कथवा पुल निर्माण कार्य में सेना से केबिल हटाने का कार्य ना होने के कारण कार्य में विलंब आ रहा है। लारिया ने कहा कि कलेक्टर एवं सेना के साथ बैठकर केबिल हटाने का कार्य पर चर्चा कर एवं पुल निर्माण का कार्य हो सके। लारिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों की मरम्मत कार्य पुलिया निर्माण कार्य पर भी ध्यान देने की बात कही। क्षेत्र में नवीन सड़क मार्ग के प्राक्कलन भी शीघ्र स्वीकृत हो इसके लिये आवश्यक कार्यवाही करें। नवीन सड़क मार्ग बारक्षा से कर्रापुर एप्रोच रोड परेट मंदिर के पास परसोरिया से पड़रिया मार्ग बेरखडी गुरू से बन्नाद चावड़ा मार्ग तथा मुख्य मार्ग से ग्राम पगारा तक सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में जायसवाल कार्यपालन यंत्री लोनिवि व्यास कार्यपालन यंत्री लोनिवि आठिया कुरेसी पौराणिक नामदेव विभागीय एसडीओ एव उपयंत्री ं उपस्थित रहे।