अटल भूजल योजना अंतर्गत डीपीएमयू की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर-
सागर जिले में अटल भूजल योजना अंतर्गत चयनित विकासखंड सागर की ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा योजना तैयार किए जाने के संबंध में कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में गठित डीपीएमयू की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें योजना अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। प्रदेश में टीम द्वारा किए गए कार्यों की वजह से पंचायत लेवल पर वालंटियर द्वारा दिए गए प्रथम फीडबैक रिस्पांस में सागर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है, जिस पर टीम के सदस्यों को कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा बधाई दी गई एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर जल सुरक्षा योजना तैयार कर डीपीएमयू में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन पार्टनर से के के मिश्रा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा जल सुरक्षा योजना के प्रारुप का टीम के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। कलेक्टर दीपक सिंहके मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले के नेतृत्व में अटल भूजल योजना अंतर्गत सागर जिले की टीम योजना अंतर्गत दिए गए लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु पूरी लगन से जुटी हुई है। डॉक्टर गढ़पाले द्वारा प्रतिदिन अटल भूजल योजना अंतर्गत टीम की बैठक लेकर समीक्षा की जाती है एवं टीम के सदस्यों द्वारा बताई गई कठिनाइयों का तुरंत निराकरण किया जाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीपीएमयू टीम के उपाध्यक्ष भी हैं। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा अटल भूजल योजना की नियमित साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है जिसका परिणाम है कि, टीम निर्धारित समय से पूर्व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है। ज्ञात हो कि अटल भूजल योजना अंतर्गत जिले में गठित समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग,जल संसाधन विभाग ,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग ,उद्योग विभाग के अधिकारी सदस्य एवं नोडल अधिकारी वरिष्ठ भूजल विद आरके साहू है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उक्त योजना में डिस्ट्रिक इंप्लीमेंटेशन पार्टनर के रूप में चयनित हैं। अटल भूजल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में चयनित सागर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा योजना तैयार की जानी है उक्त योजना ग्राम स्तर पर जल सुरक्षा समिति एवं ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार की जानी है, कलेक्टर सिंह द्वारा योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार करने हेतु जिले के समस्त लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा अटल भूजल योजना के विभिन्न घटकों एवं किए जाने वाले कार्यों के संबंध में समस्त लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देशित किया। एवं फील्ड भ्रमण हेतु लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा पंचायत वार लक्ष्य तय किए जाने एवं लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा आगामी बैठक में करने निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन पार्टनर से जिला समन्वयक केके मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।