शाला प्रबंधन एवं छात्र-छात्राएं कोविड नियमों का करें पालन- डॉ. इच्छित गढ़पाले (सीईओ जिला पंचायत)

0
56

शाला प्रबंधन एवं छात्र-छात्राएं कोविड नियमों का करें पालन- सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले

सागर-

म.प्र. शासन के निर्देशानुसार 26 जुलाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भौतिक उपस्थिति के साथ पठन-पाठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों से सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले मिलने पहुंचे।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा विद्यार्थियों से कोरोना से सावधानियों के संबंध में पूंछा कि कैसे वे कोरोना से बचते हुये विद्यालय आएंगे। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह विद्यालय के बताए अनुसार छात्र-छात्राएं  अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और शैक्षणिक कार्य करें । उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि मास्क और सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन से हम कोरोना से बचते हुये अपनी पढ़ाई करेंगे।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा बच्चों को बताया कि अपनी इम्यूनिटी भी मजबूत रखें, रोज योग और व्यायाम अवश्य करें। संतुलित पौष्टिक आहार लें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा शाला के भ्रमण में साफ-सफाई, कोविड नियमों के पालन हेतु शाला प्रबंधन की भी प्रशंसा की। प्राचार्य आरके वैद्य ने अवगत कराया कि जो बच्चे आज शाला में उपस्थित नहीं है वे इस समय भी घर से  क्लास से जुडे है। भौतिक उपस्थिति के साथ-साथ ऑनलाईन क्लास भी साथ-साथ चल रही है। भ्रमण के समय जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर, मनीष नेमा भी साथ रहे।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा एमएलबी क्रमांक 1 में चल रहे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण की भी जानकारी ली। एमएलबी क्रमांक 1 के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत ने बताया कि विद्यालय में शासन की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 11 एवं 12 की कक्षाएं प्रारंभ की गई है और क्रमानुसार  छात्राओं को जानकारी दी गई है कि कौनसी छात्रा को किस दिन विद्यालय में उपस्थित होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here