पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया
सागर-
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार निराश्रित व्यक्तियों की पैरवी न्यायालय के समक्ष प्रभावी रूप से की जा सके इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से समय-समय पर पैनल अधिवक्ताओं के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में गत दिवस को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ए.डी.आर. “ भवन के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मॉनीटरिंग एवं मेंटरिंग समिति के अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक शर्मा एवं समिति के सदस्य नवनीत कुमार वालिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं को प्री-लिटिगेशन मीडियेशन, मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015, न्यायालय के समक्ष साक्षी का प्रभावी प्रतिपरीक्षण किस प्रकार से किया जा सकता है, जेल में निरूद्ध दोषसिद्ध बंदियों की अपीलीय न्यायालय में अपील प्रस्तुति एवं गिरफ्तारी पूर्व अभियुक्त व्यक्ति के अधिकारों आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।