भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत मकरोनिया सागर शाखा की बैठक संपन्न
सागर-
भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की बैठक ऋषभदेव स्थानम् क्षमासागर जी महाराज छात्रावास अंकुर कालोनी में हुई। बैठक वंदे मातरम् गीत के शुरू की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पं. आलोक मिश्रा महाकौशल प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के उद्देश्य से 1965 से स्थापित है l भारत विकास एक सेवा सह संस्कार उन्मुख गैर राजनैतिक, सामाजिक, संस्कृतिक, स्वैच्छिक संगठन है l
विशिष्ट अतिथि सुआकांक्षा मलैया महाकौशल प्रांत उपाध्यक्ष ने बताया यह संस्था देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ाकर मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक में हमारे देश के विकास के लिए समर्पित है l
विशिष्ट अतिथि रहे सागर शाखा के अध्यक्ष डॉ. संजीव कठल ने स्वागत भाषण दिया एवं श्रीनाथ नेमा ने भी अपने विचार रखे l विशिष्ट अतिथि हीरालाल जैन ने मकरोनिया शाखा के समन्वयक के तौर पर नवागण पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया। संचालन संजय अग्रवाल ने किया। आभार अखिलेश समैया ने माना l
इस अवसर पर मनोज जैन सक्सेस, मनोज भाईजी, श्रीमती ज्योति सराफ, संजीव जैन वर्धमान, श्रीमती पूनम साहू, गिरजेश सोनी, कल्पेश शुक्ला, बृजेश मिश्रा, विद्या जैन, अनीता जैन दिवाकर, जस्सी सरदार, मनोज राय, राजकुमार जैन, संदीप अग्रवाल सहित 22 सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।