राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न

कमिष्नर शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

सागर-

25 जुलाई 2021/कमिष्नर मुकेष शुक्ला ने म.प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय परीवेक्षक चतुर्भुज सिंह सेवानिवृत्त आईएएस भी उनके साथ थे। सागर में परीक्षा के लिये 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अनुषासित एवं शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

कमिष्नर शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, आर्टस् एवं कॉमर्स कॉलेज, ज्ञानवीर नर्सिंग महाविद्यालय एवं ज्ञानोदय विद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने इन केन्द्रों पर परीक्षा क्रेन्द्राध्यक्ष से चर्चा की और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित परीक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परीक्षार्थियों की उपस्थिति आदि के विषय में भी ब्यौरा प्राप्त किया।

अपर कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया

अपर कलेक्टर अखिलेष जैन ने म.प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय, इनफिनिटी कॉलेज, ओजस्वनी कॉलेज और इम्मानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी ली।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top