अटल पार्क में लाइट एण्ड साउंड शो के माध्यम से शीघ्र ही नागरिकों को एवं इसके इतिहास से कराया जायेगा अवगत
स्मार्ट सिटी सागर की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर –
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर विकास के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया।
बैठक के दौरान अटल पार्क में प्रगतिरत लाइट एण्ड साउंड शो प्रोजेक्ट अंतर्गत संमृद्ध बुंदेली संस्कृति व इतिहास से नागरिकों को अवगत कराने वाले स्टोरी प्ले पर चर्चा करते हुए संपूर्ण बुँदेलखण्ड की संमृद्धता एवं इसके इतिहास की झलक इस लाइट एण्ड साउंड शो के माध्यम से नागरिकों को दिखाने व सुनाने के निर्देश दिये गए, जिसमें यहां के प्रसिद्ध स्थल, प्रसिद्ध राजा महाराजा, लोक कला एवं संगीत, स्वतंत्रता एवं अन्य समकालीन आंदोलनों से जुड़े महापुरूष एवं उनके महत्व के साथ-साथ सागर के उद्भव से अब तक का भव्यता पूर्ण प्रदर्शन हो।
अंडर डीपीआर एवं आरएफपी स्टेज प्रोजेक्ट्स के साथ ही प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में स्मार्ट सिटी सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, पीएमसी टीम लीडर संजय केड़िया, ऑफिस असिस्टेंट प्रियांक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।