खबर चलने के बाद हरकत में आया प्रशासन अवैध गैस रिफिल प्लांट कर दविश/ बड़ी तादात के घरेलू सिलेंडर कैसे उपलब्ध हुए जाँच का विषय-SDM

0
184

गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212

सागर के थाना मोतीनगर अंतर्गत खुरई रोड पर गोलू नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीक़े से गैस रीफिल की शिकायत पर मौके पर तहसीलदार सतीश वर्मा, खाद्य निरीक्षक ब्रजेश जाटव और थाना प्रभारी मोतीनगर दल बल के साथ उस स्थान पर पहुचे जहाँ यह गोरखधंधा चल रहा था मौके पर पहुचे अधिकारियों ने गैस रीफिल के उपकरण एवं सिलेंडर जप्त कर लिए और पंचनामा कार्यवाही की, बता दें एसडीम पवन वारिया के संज्ञान में मामला आते ही यह कार्यवाही की गई हैं
लोगो का कहना हैं कि इस तरह के काम शहर में अन्य जगह भी धड़ल्ले से जारी इन लोगो को घरेलू गैस सिलेंडर इतनी बड़ी तादात में कैसे मिल रहे हैं इसपर भी अधिकारी जाँच कराएंगे प्रशासन और पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही के मूड में दिखाई दें रही हैं अब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here