कलेक्टर एसपी ने ली शांति समिति की बैठक शासन की गाइडलाइन पर बोले अधिकारी
सागर –
जिले के राहतगढ़ नगर में ईदउलजुहा पर्व के चलते जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने स्थानीय जनपद सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक ली। जिसमें ईदउलजुहा त्यौहार को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि सभी लोग शासन की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं कोविड 19 के नियमानुसार केवल छह लोग ईदगाह पर नमाज अदा करने जाएं। साथ ही त्यौहार पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। एसपी अतुलसिंह ने कहा कि ईद त्यौहार की व्यवस्था के लिए नगर में पर्याप्त रूप से पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी लोग कानून व्यवस्था का पालन करें तथा शांति सद्भावना के साथ त्यौहार मनाएं। बैठक में विनोद ओसवाल मुफ्ती मोहम्मद मुस्तफा संजय जैन हाजी उवेश मौलवी फारुख चांदमियां कुरैशी युसूफ मंसूरी नहीम मंसूरी फहीम कुरैशी एसडीएम रमेश पांडेय तहसीलदार आरएन चौधरी नायब तहसीलदार आदर्श जैन एसडीओपी डीएस बैस सीएमओ आरसी अहिरवार सीईओ एसके प्रजापति टीआई आनंद राज सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके साथ ही ईद के पर्व के चलते नगर में पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया।