निगमायुक्त के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर 10 दिनों में बिल्डिंग परमीशिन के 60 में से 60 प्रकरण स्वीकृत किये गये
सागर-
अंकुर अभियान के तहत् म.प्र.शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार बिल्डिंग परमिशन के पहिले भूमि मालिक को कम से कम एक पौधा बड़ी साईज में ट्री गार्ड सहित लगाया जाना अनिवार्य किया गया है उसके बाद ही बिल्डिंग परमिशन का प्रकरण स्वीकृत किया जायेगा।
इसी संबंध में नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार द्वारा विगत दिनों ली गई भवन भूमि शाखा की समीक्षा बैठक में बिल्डिंग परमीशिन के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा शाखा में लंबित 60 प्रकरणों मे कार्यवाही पूर्ण कर 10 दिवस के अंदर सभी बिल्डिंग परमीशिन के 60 में सें 60 प्रकरणों का निराकरण कर स्वीकृत कर दिये गये है जिसमें भवन मालिकों द्वारा ट्री गार्ड सहित पेड़ लगाकर उसे वायुदूप एप डाऊनलोड कर उस पेड़ का फोटो अपलोड कर दिया है साथ ही उस पेड़ का रंगीन छायाचित्र भवन भूमि शाखा में प्रस्तुत कर दिया गया है।