यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस और निगम प्रशासन के प्रयास

0
91

यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाने  की दृष्टि से पुलिस एवं निगम प्रशासन ने गौरमूर्ति से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर सामाग्री बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये समझाईस दी कि उन्हें निर्धारित किये गये स्थानों पर ही सामग्री का विक्रय करें

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिवार ने शहर में कटरा मस्जिद से गौरमूर्ति और गौरमूर्ति से यातायात पुलिस चैकी तक नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवेन्द्र मिश्रा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय खरे, नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, यातायात निरीक्षक श्री रवीन्द्र बागरी के साथ एवं निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य सड़क किनारे जमीन पर रखकर सामान बेचने वालो एवं अपनी दुकानों के सामने सडक पर सामान एवं फल फू्रट विक्रय करने वालों एवं अमानक पॉलिथीन   का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि इस गलती पुनः न दुहराये अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर दीपकसिंह के निर्देशानुसार 4 जुलाई को यातायात व्यवस्था की सुगमता की दृष्टि से जिसमें गौरमूर्ति से राधा तिराहा एवं जय स्तंभ से विजय टाकीज तक यातायात व्यवस्था करने के संबंध में निर्णय लिया गया था कि मस्जिद से गौरमूर्ति की ओर हाथ ठेला पर फल, सब्जी विक्रय करने वाले पुरानी सब्जी मंडी में अपना व्यवसाय करेंगे और इस क्षेत्र के जूते, चप्पल, मनहारी एवं अन्य दुकानदार जो फुटपाथ पर रखकर अपना व्यवसाय करते है वे साबूलाल मार्केट के अंदर व्यवस्थित बैठकर वहाॅ व्यवसाय करेंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके इसके बाबजूद भी यदि कोई दुकानदार सड़क पर सामग्री रखकर व्यवसाय करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्व निगम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये निगम द्वारा 10 जुलाई तक की समय सीमा दी गई थी।

उसी के निर्णय अनुसार पुलिस एवं निगम प्रशासन द्वारा गौर मूर्ति से मस्जिद से दोनों ओर सड़क पर सामग्री बेचने वालो और दुकानों के सामने सामग्री रखकर रास्ता अवरूद्व करने वालों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई जो निरंतर जारी रहेगी।

इस दौरान राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी सहित अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी एवं अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here