बांदरी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा , 02 आरोपी गिरफ्तार

बांदरी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा , 02 आरोपी गिरफ्तार 

सागर-

दिनांक 6/05/2024 को सूचनाकर्ता सुरैश पिता लक्ष्मण रैकवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिठौरिया से थाना बांदरी को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम सेमरा व पिठौरिया के बीच जंगल में सडक किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसकी क्षेत्रवासी को जानकारी लगते ही सनसनी फैल गयी जो मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना बांदरी पुलिस तत्काल घटना स्थल पर रवाना हुयी व घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया व मर्ग क्रमांक 42/2 धारा 74 द.प्र.सं का कायम कर जाँच मे लिया गया । श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक महोदय।के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय के निर्देशन मे बांदरी पुलिस द्वारा अज्ञात शव का शिनाख्ती हेतु काफी प्रयास किये गये मृतक की शिनाख्ती हेतु इस्ताहर जारी किये गये व अन्य जिलो व प्रदेशों. के गुमइंसान से मृतक की कद
काठी व हुलिया मिलान किया । दौरान मर्ग जाँच के मृतक की कद काठी व हुलिया थाना कुरवाई जिला विदिशा के गुमइंसान क्रमांक 26/2 से मिलान होने पर गुमइंसान के सूचनाकर्ता रघुवीर पिता सोवत सिंह काछी पटैल निवासी शेख पिपरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा को मृतक के कपडे व फोटोग्राफ्स दिखाये गये जो गुमइंसान सूचनाकर्ता दवारा मृतक की पहचान अपने भाई पहलवान सिंह कुशवाहा के रूप मे की जो मर्ग जाँच मे आये तथ्यों के आधार पर।थाना बांदरी मे अपराध क्रमांक 25/2। धारा 302,20| भादवि का पंजीबध्द किया जो दौरान विवेचना के आये तथ्यो के आधार पर संदेहियों सीताराम पटैल व राजेन्द्र पटैल कुर्मी को तलब कर पूछताछ की गई जो संदेहियों सीताराम पटैल्न व राजेन्द्र पटैल कुर्मी द्वारा गठा हुआ धन खोदने के विवाद पर अपने साथी पहलवान सिंह कुशवाहा के साथ सीताराम के घर पर गांधी वार्ड खुरई मे दिनांक 4-5/05/202। की दरमियानी रात मारपीट कर हत्या कारित करना कबूल किया व मृतक पहलवान की लाश को दिनांक 5-6/05/2024 की दरमियानी रात गाडी में लाकर पिठोरिया व सेमरा के बीच रोड किनारे जंगल मे फेक देना बताया जो आरोपीगणो को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायायत्र पेश कर जेल दाखिल किया गया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top