100 से अधिक राजसात शस्त्रों की विनिष्टिकरण की कार्यवाही

0
35

100 से अधिक राजसात शस्त्रों की विनिष्टिकरण की कार्यवाही

सागर –

  कलेक्टर दीपक सिंह ने शासन के पक्ष में राजसात और न्यायालयों से निर्णीतषुदा शस्त्र एवं कारतूस के विनिष्टिकरण के लिए अपर कलेक्टर अखिलेष जैन की अध्यक्षता मैं सौ से अधिक शस्त्रों की विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे ,रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित सहित अन्य अधिकारी एवं नाजरात शाखा के मुरारी मौजूद थे।

 कलेक्टोरेट सागर में वर्ष 2020-21 तक की अवधि में जमा भरमार, 12 बोर आदि शस्त्रों के समर्पण एवं बारसान नहीं होने के कारण शासन पक्ष में राजसात किए गए है। साथ ही न्यायालयों से निर्णीतषुदा शस्त्र एवं कारतूस विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई । विनिष्टिकरण की कार्यवाही ।

कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रभारी अधिकारी नाजराज शाखा इसके सदस्य सचिव होंगे। प्रभारी अधिकरी (शस्त्र) सदस्य, अनु विभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी), उपायुक्त नगर निगम और आरमोर्र, कार्यालय रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन इसके सदस्य होंगे। आरमोर्र विनिष्टिकरण की कार्यवाही हेतु स्थल चयन एवं अपनी उपस्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिष्चित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here