पुलिस ने जंगल में जुआफड पर दी दबिश, 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

0
192

पुलिस ने जंगल में जुआफड पर दी दबिश, 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

इन दिनों सागर जिले में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देश पर अवैध जुआ,सट्टा,गांजा तस्करों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में जैसीनगर पुलिस ने सत्ताढाना के जंगल में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वही मामले की जानकारी देते हुए जैसीनगर थाना प्रभारी एमके जगैत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सत्ताढाना के जंगल में जुआ खेला जा रहा है जिस पर जैसीनगर पुलिस टीम ने जंगल में दबिश दी और मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने 8 जुआरियों के पास से ₹17500 नगद और 7 मोबाइल और ताश की गड्डीआ जब्त की है,यह जुआरी सागर और सत्ताढाना गांव के रहने वाले है, पुलिस ने सभी 8 जुआरियो पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here