छोटे-छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने या नया व्यापार प्रारंभ करने के उद्देश्य से
पं.दीनदयाल अंत्योदय योजना स्वरोजगार योजना (सेप) के अंतर्गत ऋण आवेदन जमा किये
सागर
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार शहर के छोटे-छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने या नया व्यापार प्रारंभ करने के उद्देश्य से शासन द्वारा शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से चलायी जा रहे पं.दीनदयाल अंत्योदय योजना स्वरोजगार योजना (सेप) के अंतर्गत रू. 50 से 2 लाख रूपये तक का बैंकों से ऋण स्वीकृत कराने हेतु प्रकरण आवेदन फार्म जमा किये गये जिन्हें एन.यू.एल.एम.शाखा द्वारा पंजीयन कर संबंधित बैंकों को स्वीकृत करने हेतु प्रेषित किये जायेंगे। आज लगाये एक दिवसीय शिविर में लक्ष्य 145 के विरूद्व 250 आवेदकों ने ऋण हेतु अपने फार्म जमा किये।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने इस शिविर में पहुॅचकर कर्मचारियों से चर्चा की और निर्देश दिये क आज जो फार्म प्राप्त हुये है उनकों सूची बद्व कर आॅनलाईन फीड कर एक सप्ताह के भीतर बैंकों को प्रेषित कर करें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकें।
शिविर में एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, सामुदायकि संगठक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव, लेखापाल विकास जैन, श्रीमति पूजा श्रीवास्तव, अमर रैकवार, सोनू रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

