भोपाल–/पुलिस ने सोमवार को होने वाले कृषक सम्मेलन के लिए जारी किया ट्रैफिक प्लान
बीएचईएल जम्बूरी मैदान में आगामी सोमवार(12 फरवरी) को आयोजित होने वाले किसान भावान्तर भुगतान एवं कृष्क सम्मेलन के लिए भोपाल पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है,
ट्रैफिक प्लान में सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में आने वाले किसानों के आवागमन का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है, मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले से आने वाले 1060 वाहन, खजूरी बायपास से बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, भानपुर चौराहा से ओव्हर ब्रिज से अयोध्या बायपास चौराहा से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल की ओर आएंगे।राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, सीहोर से आने वाले 1177 वाहन, मुबारकपुर चौराहा से बाएं टर्न करके लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, भानपुर चौराहा आएंगे,
यहां से ओव्हर ब्रिज से अयोध्या बायपास चौराहा से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल की ओर आएंगे।रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर और विदिशा से आने वाले 1036 वाहन, चौपड़ा कला से सीधे भानपुर चौराहा आएंगे,
यहां से ओव्हर ब्रिज से अयोध्या बायपास चौराहा से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल की ओर बढ़ेंगे।रायसेन से आने वाले 500 वाहन, पटेल नगर, आनंद नगर से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान में प्रवेश करेंगे। साथ ही यह वाहन सेक्टर 7 में पार्क होंगे। होशंगाबाद से आने वाले 920 वाहन, 11 मील बायपास, पटेल नगर, आनंद नगर से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान में प्रवेश करेंगे।इंदौर से आने वाले 360 वाहन, खजूरी बायपास से बकानियों डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, भानपुर चौराहा आएंगे। यहां से ओव्हर ब्रिज से अयोध्या बायपास चौराहे से रत्नागिरी से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए पार्किंग स्थल की ओर आवागमन करेंगे।
भोपाल एवं स्थानीय इलाकों से आने वाले 300 वाहन, बोर्ड आॅफिस से मैदा मिल, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा होते हुए पिपलानी पेट्रोल पंप से आनंद नगर होते हुए जम्बूरी मैदान में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।भोपाल एवं अन्य स्थानों से आने वाले स्थानीय वाहन कार, महात्मा गांधी स्कूल के ग्राउंड पर पार्क होंगे। वहीं व्हीआईपीसी वाहन, सेंट जेवियर स्कूल के ग्राउंड पर पार्क होंगे।सम्मेलन के दौरान कोई भी असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नम्बर 0755-2443850 और 0755-2677340 पर संपर्क करने की अपील भोपाल पुलिस द्वारा की गई है।