संशोधित समाचार
ईद पर पुख्ता प्रबंध के संबंध में बैठक संपन्न
सागर
आगामी ईद के त्यौहार के मददेनजर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर के निर्देषानुसार अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में मुस्लिम धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में त्यौहार पर यातायात, साफ-सफाई, प्रकाष व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा आदि के संबंध में प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुषवाहा, सीएसपी, सागर एसडीएम श्री पवन बारिया, विभिन्न थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी लोगों से अपील की गई कि ईद का त्यौहार शांति एवं सदभाव के साथ कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाया जाए।
बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि ईद पर होने वाली कुर्बानी एक ही निर्धारित स्थान पर हो होगी। संक्रमण के मददेनजर ईदगाह पर एक साथ 6 लोग नमाज पढ़ सकेंगे। आयुक्त नगर निगम श्री अहिरवार ने बताया कि ईद पर मस्जिदों के आसपास ईदगाह आदि स्थानों पर साफ-सफाई, पेयजल के विषेष प्रबंध रहेंगे। अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि सभी प्वाइंट पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुषवाहा ने कहा कि ईद के त्यौहार पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे।