संभाग आयुक्त के निर्देशानुसार
सागर शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने हेतु माईक्रो प्लान तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित-ःः
सागर-
संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला के निर्देशानुसार सागर शहरी क्षेत्र के वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्यें को लेकर निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभाकक्ष मंें बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र के वायु प्रदूषण को कम करने के उपायो पर विस्तार से चर्चा उपरांत एक माइक्रो प्लान तैयार किया गया है जिसे स्वीकृति हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली को भेजा जायेगा।
इस माइक्रो प्लान में शहर के वायु प्रदूषण में सुधार एवं नियंत्रण हेतु मुख्य रूप से मार्गो और वार्डो की सड़को किनारे पेवर ब्लाक बनाने, मार्गो और सड़को के किनारे वृक्षारोपण कराने, सड़को की सफाई हेतु रोड़ स्वीपर मशीनों की संख्या बढ़ाने, वाटर फागिंग मशीनों का इस्तेमाल करने जैसे अन्य कई सूक्ष्म कार्य शामिल है ताकि प्लान सागर शहर की परिवेशी वायु गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप रह सकें।
बैठक में यह भी तय हुआ कि विद्युत विभाग द्वारा लाईन मेनटेंस करते समय वन विभाग से सामंजस्य बनाकर कार्य करें तथा विद्युत पोल लगाते समय या लाईन विस्तार करते समय पेड़ों का ध्यान रखा जाये ताकि पेड़ो की छटाई ना करना पड़े , इसी प्रकार पेट्रोल पम्पों में पी.यू.सी.की संख्या में बढोत्तरी की जाये साथ ही नागरिकों में वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु जागरूकता लायी जाये ताकि प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक भी वायु प्रदूषण से होने वाले खतरे के प्रति सावधानी बरतते हुये सहयोग करें।
बैठक में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी व्ही.एस.राय, यातायात डी.एस.पी.संजय खरे, ए.आर.टी.ओ.एस.एस.गौतम, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुलसिंह, नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, म.प्र.विद्युत मंडल कार्यपालन यंत्री राजेश जैन, अमित पांडेय, नरेन्द्रसिंग टी.आई.यातायात, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, पवन चौरसिया सहायक प्लानर, सहायक यंत्री गौरव पाठक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण वोर्ड सागर, जे.एस.राजपूत ए.डी.ए.सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।