जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

0
26

जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

स्मार्ट सिटी के माध्यम से तैयार होगा साइकिल वाहन स्टैंड

जिला चिकित्सालय के 42  लाख रुपए का बजट प्रस्तुत

सागर –

जिला चिकित्सालय परिसर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से साइकिल वाहन स्टैंड तैयार किया जाएगा।  उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए । साथ ही जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति द्वारा जिला चिकित्सालय का रूपये 42 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया।

  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड ,डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ ज्योति चौहान सहित अन्य डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे ।

जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर में शीघ्र ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से साइकिल एवं वाहन स्टैंड तैयार किया जाएगा।

  समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब कोई भी भर्ती सीधे ना होकर सेडमैप के माध्यम से कराई जाएगी । उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय के कपड़ों की धुलाई के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जावे। बैठक में जिला चिकित्सालय का 42 लाख से अधिक का बजट भी प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here