मंदिर में चोर ने छोटी दान पेटी तोड़ी,बड़ी दान पेटी तोड़ने में रहा नाकाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pBwb7oAy_Ag[/embedyt]
सागर। जैसीनगर के जैन मंदिर में चोर ने छोटी दान पेटी तोड़ी,बड़ी दान पेटी तोड़ने में रहा नाकाम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर।
जैसीनगर घाटी के जैन मंदिर में चोरी की वारदात को चोर ने अंजाम दिया है, जिसमें चोर ने पाठशाला दान पेटी को तोड़ा है और बड़ी दान पेटी तोड़ने में चोर नाकाम रहा। सीसीटीवी कैमरे में भी चोर कैद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर पीछे की दीवार फांद कर छत के रास्ते से मंदिर में प्रवेश चोर प्रवेश हुआ और अंदर के गेट का ताला तोडा और कैमरा देखकर उसने कैमरे पर कपड़ा बाधा और एक कैमरे को छतिग्रस्त भी किया और मॉनिटर भी नीचे पटक दिया और डीवीआर से भी छेड़छाड़ की। लेकिन एक कैमरा देख नहीं पाया, जिससे चोर की तस्वीरें कैद हो गई है।
वही पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि सोमवार सुबह 6:30 बजे घटना की जानकारी लगी थी जिसके बाद मौके पर एसडीओपी राहतगढ़ जैसीनगर थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और पूरी जांच-पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है पुलिस की टीम में सक्रिय हैं जल्दी चोर गिरफ्त में होगा।