SAGAR: भारतीय जनता पार्टी की आत्मा कार्यकर्ता है- प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

भारतीय जनता पार्टी की आत्मा कार्यकर्ता है – प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया
सागर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो से भेंट करने पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी का भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की विधिवत शुरुआत की गई.
कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि श्री अरविंद भदौरिया जी के प्रभारी मंत्री बनने से सागर जिले में विकास की गति और बढ़ेगी श्री भदौरिया के लंबे अनुभव का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा
नगरीय प्रसाशन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने कहा कि
सागर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि हमें श्रीअरविंद भदौरिया जी जैसे अनुभव शील व्यक्ति सागर जिले के प्रभारी मंत्री बने है इनके अनुभव का विशेष लाभ सागर जिले को प्राप्त होगा पिछले डेढ़ वर्षो में अनेक जनकल्याण की योजनाओं की शरुवात प्रदेश सरकार द्वारा की गई है जिनके सही तरीके से क्रियान्वन हेतु ब्लाक स्तर पर दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन अभिलंब किया जाएगा
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी की आत्मा कार्यकर्ता है मैं भी लंबा
राजनैतिक सफर तय करके यहाँ तक पहुँचा हूं सागर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है सभी कार्यकर्ता मुझसे सीधे संपर्क कर अपनी बात रख सकते है साथ ही श्री भदौरिया ने कहा कि बंडा एवं देवरी विधानसभा में स्वयं जल्द ही प्रवास कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूँगा साथ ही श्री भदौरिया ने सभी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचांने हेतु कार्यकर्ताओ से पूर्ण समर्पण से कार्य करने की अपील करते हुए सभी के द्वारा गए स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया
उद्बोधन उपरांत मंत्री श्री भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारीयो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया आभार मोनू चौहान ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संभगीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया जी विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी श्री प्रदीप लारिया जी महेश राय जी प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल जी प्रदेशकार्य समिति सदस्य श्री जाहर सिंह जी सुशील तिवारी शशि कैथोरिया
पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन धरमू रॉय भानू राणा अशोक सिंह राणा तृप्ति तिवारी हीरा सिंह राजपूत सुधीर यादव
जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह कमलेश बघेल अनिल ढिमोले नीति राज पटेल वैभव राज कुकरेले नवीन भट्ट
व्रन्दावन अहिरवार मोनू चौहान जिला निकेश गुप्ता जिला मंत्री पप्पू फुसकेले सुषमा यादव मनोज कीर्ति जैन सविता जिनेश साहू सुषमा यादव प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम वीरेंद्र पटेल प्रीतम राजपूत मनीष गुरु देवेंद्र कटारे मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा विवेक मिश्रा सौरभ केशरवानी अंशुल हर्षे यश अग्रवाल श्रीकांत जैन दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे
उक्त जानकारी मीडिया सेल से श्रीकांत जैन ने दी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top