तीसरी लहर रोकने के लिए पूर्व योजना और पूर्ण योजना के तहत रखें अधिकतम तैयारी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग के अनुरूप सुनिश्चित करें सभी सुविधाएँ
क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की सक्रियता और परिश्रम से नियंत्रित हुआ कोरोना -सागर प्रभारी मंत्री भदौरिया
सागर –
रविवार को सागर प्रवास पर आये सागर ज़िले के प्रभारी एवं सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने ज़िले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप तीसरी लहर को रोकने के लिए पूर्व योजना और पूर्ण योजना के तहत अधिकतम तैयारी रखनी होगी। उन्होंने सागर संभाग में चिकित्सा की सुविधाओं के दृष्टिगत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संभाग की आवश्यकता के अनुरूप अधिकतम सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपदा प्रबंधन समूह ने ग्राम से लेकर ज़िले स्तर पर सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य किया। उनके परिश्रम के परिणाम स्वरूप निचले स्तर तक करोना संक्रमण पर क़ाबू पाया जा सका। परंतु, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की भूमिका अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण का ख़तरा अभी टला नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों में भी आपदा प्रबंधन समूह की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। इनके माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराना आवश्यक है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि, बड़े आयोजनों पर रोक के साथ-साथ प्रत्येक आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पालन अत्यावश्यक है। मौक़े पर पुलिस द्वारा जाँच की जाकर को कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने तीसरी लहर की तैयारी के चलते बीना रिफ़ाइनरी द्वारा निर्माणाधीन बॉटलिंग एवं रीफिलिंग प्लांट की भी जानकारी ली साथ ही जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की समीक्षा की।
मंत्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते बच्चों की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार समस्त तैयारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार देशवासियों से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमें लोगों को जागरुक करना होगा। क्योंकि , आज की ढिलाई कल विकट परिस्थिति में बदल सकती है। अतः कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन अत्यावश्यक है।
उन्होंने कहा कि, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।उन्होंने बताया कि, शासन स्तर पर संभावित तीसरे लहर से निपटने के लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई की उपलब्धता तथा आवश्यक दवाइयां की आपूर्ति प्राथमिकता पर सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस न दिखता है और ना इसके बारे में प्रारंभिक स्तर पर पता चलता है, अतः सतर्क रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। थोड़ा ही सर्दी-जुकाम होने पर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही बिना किसी भ्रम और भ्रांति को रखते हुए टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में टीकाकरण ही हमारा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है।
उन्होंने सागर सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश को बधाई देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में एक दिन में 18 लाख लोगों को टीकाकरण लगाया गया और ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश संपूर्ण देश में प्रथम राज्य बना। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भारत दुनिया में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, जिन परिवारों ने कोरोना से अपनों को खोया है , उनकी पीड़ा अत्यधिक विचलित कर देने वाली है। अतः समाज की जागरुकता ही तीसरी लहर को आने से रोकेगी।
आपदा प्रबंध समूह की बैठक में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, मुकेश जैन ढाना, शैलेश केशरवानी, नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, अंकलेश्वर दुबे, सुरेंद्र जैन मालथौन, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गड़पाले, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा आदि उपस्थित थे।