अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ’ग्राम सिहोरा’ में वृहद वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ
सागर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 11 जुलाई 2021 को ग्राम सिहोरा में डॉ0 आर0 पी0 यादव जी के फॉर्म हॉउस में 56 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नीबू, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, अशोक, कदम्ब, तुलसी आदि का पौधारोपण महाराज सिंह राजपूत, आर0 डी0 शर्मा, जी0 पी0 सक्सेना, सी0 एम0 वर्मा, देवेन्द्र हजारी, इंद्रपाल सिंह राय जी के विशेष मार्गदर्शन में किया गया, डॉ0 आर0 पी0 यादव जी ने वृक्षारोपण की पूर्व व्यवस्था की एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया।
वरिष्ठ गायत्री परिजन बी0 के0 श्रीवास्तव जी ने कहा कि वृक्ष मानव मात्र के सेवक हैं, पग-पग पर सहायता करने वाले और मानव जीवन को ऊँचा उठाने वाले हैं, औषधि के रूप में तो उनके ऋण से मनुष्य, पशु कोई भी उऋण नहीं हो सकता, भोजन, छाया लकड़ी, बहुमूल्य रासायनिक तत्त्व सभी का लाभ हमें वृक्षों से प्राप्त होता है, अतः हमारे यहाँ हरे वृक्ष को काटने से पाप लगना तक माना गया है। हमारी संस्कृति के आचार-विचार वैज्ञानिक तत्वों से ओत-प्रोत हैं, विशेष रूप से वृक्ष-पूजन विज्ञान तो सूक्ष्म अनुसंधान का सूचक है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राजकुमार मिश्रा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पलाश, आँवला और बरगद भी बड़े उपयोगी वृक्ष हैं, इनमें जीवनी शक्ति बढ़ाने के अनेक तत्त्व विद्यमान हैं, यही कारण है कि इनके उपयोग को दृष्टि में रखकर इन्हें धर्म में स्थान दे दिया गया है, भगवद्गीता में पीपल को तो भगवान् का स्वरूप कहा गया है, हमारे धर्म और संस्कृति में जो स्थान विद्या-व्रत, ब्रह्मचर्य, ब्राह्मणत्त्व, गऊ, देव, मन्दिर, गंगा, गायत्री एवं गीता-रामायण आदि धर्म-ग्रन्थ इन सबको दिया गया है, वैसा ही वृक्षों को भी महत्त्व दिया गया है, यह महत्त्व उन्हें उनके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों को देखते हुए ही दिया गया है ।
वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे जी, श्रीमती हीरामणि विश्वकर्मा, कु0 मानसी गुप्ता जी ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।