निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी एवं सीईओ ने किया नरयावली नाका मुक्तिधाम में वृक्षारोपण
—
वृक्षारोपण कर वायुदूत ऐप पर अपलोड की पौधे सहित फोटो
सागर-
निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आर पी अहिरवार एवं सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने रविवार को मोतीनागर चौराहा के पास स्थित नारयवली नाका मुक्तिधाम में महत्वकांक्षी वृक्षारोपण महाअभियान “अंकुर कार्यक्रम“ के तहत देशज प्रजाति के पौधे रोप कर पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे महत्वाकान्छी बृहद वृक्षारोपण महाअभियान “अंकुर कार्यक्रम“ अंतर्गत नारयवली नाका मुक्तिधाम के विधुत शवदाह ग्रह के पास लगभग 21 हजार वर्गफिट जमीन पर मियावाकी पद्धति से चंपा, अमरुद, पीपल, बरगद आदि विभिन्न देशज प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है एवं वायुदूत ऐप के माध्यम से पौधारोपण की फोटो अपलोड की जा रहीं हैं। इसके साथ ही सागर को हराभरा बनाते हुए पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने हेतु शहर के विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।