स्वनिधि से समृद्वि योजना के क्रियान्वयन में
नगर निगम आयुक्त एवं कर्मचारियों के प्रयासों से नगर निगम को मिला देश में प्रथम स्थान :-
सागर-
स्वनिधि से समृद्वि योजना के क्रियान्वयन में नगर निगम आयुक्त एवं कर्मचारियों के प्रयासों से नगर निगम को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाये गये लाकडाऊन के कारण कई छोटे व्यापारी प्रभावित हुये थे इनमें सबसे अधिक सड़क किनारे और रेहड़ी वाले व्यापारी थे जो अपने छोटे से व्यवसाय से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, उन्हीं को आर्थिक सहायता देने हेतु ताकि वह अपना पुनः रोजगार शुरू कर सकें इसके लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत ऐसे व्यवसायियों को (स्ट्रीट बेंडर) रू. 10 हजार का ब्याज मुक्त बैंकां से लोन दिलाने की योजना प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के ऐसे छोटे व्यापारियों को उन्हें लाभ दिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत निगम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका पंजीयन करने हेतु शहर के बीचो बीच पं.मोतीलाल नेहरू उ.मा.विद्यालय में पी.एम.स्वनिधि सहायकत केन्द्र की स्थापना की गई ताकि ऐसे लोगों का पंजीयन किया जा सके और उन्हें बैंक से ऋण स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जा सकें।
इसके अलावा इस ऋण योजना की जानकारी देने हेतु लोगों को जागरूक किया गया और प्रचार प्रसार के माध्यमों के से लोगों को योजना का लाभ देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया परिणाम स्वरूप सहायता केन्द्र पर काफी लोग आने लगे जिसको देखते हुये एक जगह ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो और लोगों को फार्म जमा करने में असुविधा न हो इसलिये नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार शहर के 8 स्थानों पर शिविर लगाये जाकर लोगों के आवेदन जमा कराये तथा उन आवेदनों को लगातार पूर्ण कर बैकों में जमा कराया गया तथा बैंकों से सामंजस्य बनाकर प्रकरणों को शीघ्रता से स्वीकृत कराया ताकि हितग्राही को योजना का मिलें। जिसके परिणाम स्वरूप सागर नगर निगम ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सागर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का देश में नाम रोशन किया है।