सुलभ काम्पलेक्स का विधायक लारिया ने किया लोकार्पण

0
53

सुलभ काम्पलेक्स का विधायक लारिया ने किया लोकार्पण

नगर पालिका मकरोनिया के वृंदावन वार्ड में 11 लाख की लागत से निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण हुआ

सागर-

मकरोनिया नगर पालिका अतंर्गत वृंदावन वार्ड कोरेगांव में 11 लाख की लागत से निर्मित सुलभ काम्पलेक्स का इंजी. प्रदीप लारिया विधायक द्वारा लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के अवसर पर लारिया ने कहा कि यहां के क्षेत्रवासियों द्वारा सुलभ काम्पलेक्स की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो आज जाकर पूरी हुई है विधायक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता के लिये कई कार्य किये जा रहे है देश के प्रत्येक शहर एवं गांव में शौचालय बनाये जा रहे है उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लोकार्पण के दौरान विधायक इंजी. लारिया ने बाउण्डीवाल एंव रोड बनाने के निर्देश नपा इंजी. को दिये, उन्होने कहा कि सुलभ काम्पलेक्स मे पानी एवं रखरखाव हेतु एक आदमी की व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका मकरोनिया को दिये। भूमिपूजन अवसर पर कार्यक्रम के दौरान भाजपा मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा के जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता पूर्व पार्षदगण पूर्व एल्डरमेन वार्डवासी एवं आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here