सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हुई सौगतों की बरसात
राहतगढ़ को मिलेगी बड़ी राहत
5 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
10 एकड़ भूमि पर बनेगा अत्याधुनिक स्टेडियम
तुम खेलो व्यवस्थाएं हम कराएंगे – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर –
10 जुलाई 2021/ सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राहतगढ़ में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जो देश में हमारा नाम करेंगे और देश का गौरव बढ़ाएंगे। इसलिए राहतगढ़ में 10 एकड़ की भूमि पर अत्याधुनिक व्यवस्थाओं सहित 6 महीने के अंदर 2 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में आयोजित स्टेडियम के भूमि पूजन के दौरान कही उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 10 एकड़ में 6 महीने के अंदर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे हमारे खिलाड़ी यहां पर खेलकर विश्व पटल पर सुर्खी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगें। राजपूत ने कहा कि जनपद, महाविद्यालय, पानी की व्यवस्था आदि तो हमने पहले ही कर दी है अब हमें राहतगढ़ को सुंदर नगर बनाना है इसके लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि बाहर के लोग आए तो उन्हें लगे कि इस सुंदर नगर में आए हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ही राहतगढ़ में एक बायपास मार्ग बनाया जाएगा। आसपास सुंदरता के लिए चौड़ी सड़क और स्ट्रीट लाईट लगाई जाएंगी, साथ ही बनेनीघाट तथा वाटरफॉल के लिए जल्द ही बड़ी योजनाएं लाकर अच्छे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
नहीं रहेगा किसी का भी कच्चा घर
राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र में किसी का भी कच्चा मकान नहीं होगा सबके लिए प्रधानमंत्री आवास से पक्का मकान दिया जाएगा राहतगढ़ क्षेत्र में 2000 कुटीर स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही 2,000 से अधिक कुटीर स्वीकृत होंगी।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जनपद भवन का शुभारंभ किया गया। साथ ही क्षेत्र के लिए कई बड़ी सौगातें दी गई। इस अवसर पर राहतगढ़ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि राजपूत ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम किया है और अब क्षेत्र का विकास और तेजी से हो रहा है इसके लिए उनका धन्यवाद और आभार प्रेषित किया।
सभी लोग कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाएं
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना कम जरूर हो गया है परन्तु अभी गया नही है। हम सभी को कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाना है। ताकि कोरोना का संक्रमण न हो। इसकी रोकथाम के लिये कोविड का टीका अवष्य लगवायें। राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा कि अभी भी हमे कोविड के अनुकूल अपना व्यवहार रखना है। मास्क लगाना है। सुरक्षित दूरी बनाएं रखना है। बार-बार हाथ धोना है। कोरोना के प्रति सावधानी बनाएं रखना है। जिससे कि तीसरी लहर की संभावना न रहे।
कार्यक्रम में विनोद कपूर ,विनोद ओसवाल, राजकुमार धनोरा,देवेंद्र पप्पू फुसकेले,गोलू राय, डेनी जैन, अफजल, शिव नारायण तिवारी, अनुराग पाठक, गुड्डू यादव, सहित शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे।