पानी की शिकायत पर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे राजघाट अधिकारियों की उपस्थिति में किया पूरे फिल्टर स्टेशन का मुआयना

0
39

पानी की शिकायत पर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे राजघाट अधिकारियों की उपस्थिति में किया पूरे फिल्टर स्टेशन का मुआयना
सागर

लगातार कुछ दिनों से अखबारों और सोशल मीडिया एवं लोगों द्वारा राजघाट पेयजल योजना के अंतर्गत गंदे पानी प्राप्त होने की शिकायत पर विधायक शैलेंद्र जैन राजघाट पंपिंग स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने राजघाट के फिल्ट्रेशन यूनिट की पूरी प्रक्रिया को देखा किस तरह से एलम, क्लोरीन गैस और ब्लीचिंग को पानी में मिलाकर पानी को शुद्ध किया जाता है उन्होंने क्लियर फिल्टर टैंक का भी निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि राजघाट परियोजना सागर शहर और आसपास के क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है और उस के माध्यम से हमारी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होती हैं यह हमारी पेयजल और अन्य जरूरतों को पूरा करती है विगत दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदा पानी पहुंच रहा है, क्योंकि यह एक अति संवेदनशील विषय है यह लोगों के जन जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है इसके लिए यहां इसकी प्रक्रिया देखना पहुंचे, उन्होंने फिल्टरेशन के बाद शुद्ध हुए पानी को चार अलग-अलग गिलासों में भरवाया और उसका परीक्षण किया इसमें उन्होंने पाया कि पानी पूर्णतः शुद्ध और क्रिस्टल क्लियर है उन्होंने कहा कि क्योंकि शहर में अनेक स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं इससे कई जगह पाइप लाइन डैमेज हो जाती है लीकेज हो जाती है टूट जाती है और पाइप लाइन के अंदर गंदगी जाने से स्थानीय वार्डों में गंदा पानी पहुंच रहा है इसके लिया हमने अविलंब इन पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो कई स्थानों पर ड्रेनेज और पानी की लाइन साथ में है इसके कारण से भी पानी में गंदगी फैलती है उसको भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पर एक केमिस्ट भी नियुक्त है जो सुरक्षा के सारे मापदंडों का ख्याल रखता है और हमारी जरूरतों स्वास्थ्य को देखते हुए हमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु यहां का पूरा स्टाफ कार्य कर रहा है इस दौरान उन्होंने क्लियर फिल्टर टैंक को व्यवस्थित रूप से साफ करने के लिए निर्देशित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here