कोविड अनुकूल व्यवहार ही तीसरी लहर को आने से रोकेगा

0
48

कोविड अनुकूल व्यवहार ही तीसरी लहर को आने से रोकेगा

सागर –

जैसा कि विश्व के कई देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहे हैं। भारत सहित मध्य प्रदेश और सागर जिला भी तीसरी लहर से बचने और कोरोना संक्रमण को पुनः फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रहा है परंतु कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाए बिना यह संभव नहीं है।

शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने तथा आवश्यक तैयारियों के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर हम सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना है, वहीं दूसरी ओर फीवर क्लीनिक तथा रैपिड रिस्पॉन्स टीम के माध्यम से सैंपलिंग का कार्य जारी रखना है। जैसे ही कोई पॉज़िटिव प्रकरण सामने आता है तो उसे तत्काल कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में भर्ती किया जाए।

उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान जारी रहेगा। इस अभियान के द्वारा आवश्यक निगरानी रखी जा रही है तथा जरूरतमंदों को मेडिकल किट भी वितरित की जा रही है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र बड़े सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने चाहिए, इन पर अंकुश जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि, शासन की ओर से लगातार समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी कोविड गाइडलाइन, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तथा क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here