सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महाराष्ट्र के ठाणे में एक ट्रैफिक पुलिस वाले को अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ी उठाने पर एक जोड़े को चिल्लाते और गाली बदतमीजी करते हुए देखा गया है। वीडियो में आरोपी अमर सिंह और उसकी पत्नी मीना सिंह कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करते और उसे धमकाते हुए दिखाई रहे रहे हैं।
"चीर दूंगा बीच में से…!"
"वर्दी उतार फिर बताता हूँ…!"
मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में एक व्यक्ति ने नो-पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी लगाई थी जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी के टायर में व्हील क्लैम्प लगा दिया और फिर आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए। pic.twitter.com/zCwJ6lD2WY— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) July 9, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 8 जुलाई की है। आरोपी ने मीरा रोड के नो-पार्किंग जोन में अपनी कार खड़ी की थी। जब इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने वाहन के पहिए लॉक कर दिए, तो अमर ने उन्हें वर्दी फाड़ने की धमकी दी।वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी बिल्कुल शांत था। अमर सिंह चिल्लाते हुए कह रहा है कि मैं बीच से चीर दूंगा, वर्दी उतार और बताता हूं,वीडियो वायरल होने के बाद, दंपति पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि हमने दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है।
Picture abhi baaki hai pic.twitter.com/B31WJUHw4c
— Manish Bhartiya ???????? (@damruawala) July 9, 2021