भोपाल –/
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की मुश्किलें कम होने का नाम नही लेती कही इनके बड़बोलेपन से सुर्खियों में बने रहते हैं तो कभी वोटरों को लोक लुभावन योजनाओं का लालच देते हुए वीडियो वायरल हो जाता हैं,
ऐसा ही एक मामले में आचार सहिंता उल्लंघन में मंत्री जी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है,इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है,उन्होंने मंत्री बिसेन को नोटिस जारी किया है और 3 सप्ताह में जवाब मांगा है ,
दरअसल, बीते दिनों कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के कोलारस-मुंगावली के दौरों के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वे मतदाताओं से विशेष योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा करते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा सभी को विशेष योजनाओं के लाभ के साथ ही बिना ब्याज के कर्ज दिलाए जाने की बात कह रहे थे। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और साथ की इस वीडियो क्लिप भी सौंपी थी और आरोप लगाया कि कृषि मंत्री मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं !
जिस पर अशोकनगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंगावली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लघन मामले की रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को भेजी थी। सीईओ ने ये रिपोर्ट केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजी थी।जिस पर कार्रवाई करते हुए बिसेन को नोटिस भेजा गया है,इस मामले में बिसेन को तीन दिन में जबाव तलब करने को कहा है !