नगर विधायक एवं निगमायुक्त ने आडीटोरियम निर्माण कार्य का निरीक्षण कर,
शेष निर्माण कार्य शीघ्र कराने के दिये निर्देश
सागर-
सागर में सांस्कृतिक एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमांं को सम्पन्न कराने हेतु नगर निगम द्वारा अधोसंरचना के तहत् मोतीनगर चौराहा पुरानी कांजी हाउस में अत्याधिक सुविधायें और आधुनिकतम लाईटिंग सिस्टम से सुसज्जित 750 सीटर आडीटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है और इसके बनने से शहर को एक आडीटोरियम की सौगात मिलेगी।
इस निर्माण कार्य का नगर विधायक मान. शैलेन्द्र जैन एवं निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा के साथ निरीक्षण करते हुये संबंधित निर्माण एंजेसी को निर्देश दिये कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये शीघ्र पूर्ण करें साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाय कि काम मे कहीं कोई त्रुटि ना रहें।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने पोर्च के ऊपर लगायी सीट को हटाकर ए.सी.पी.की सीट लगाने के निर्देश दिये, इसी प्रकार आडॅीटोरियम में आने वाले दर्शकों को केन्टीन आदि भी खोलने के उचित स्थान का चयन कर जगह निश्चित करने को कहा। साथ ही अंदर ईको साऊंड ना बने इसका भी विशेष ध्यान रखने को कहा।
निगमायुक्त अहिरवार ने भी संबंधित निर्माण एंजेसी को कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु 2-3 शिफ्टो में कार्य कराने तथा आडीटोरियम के सामने और बाजू की जगह पर फिटिंग कार्य तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिये ताकि अंदर के कार्य साथ साथ बाहर का कार्य भी पूर्ण हो जाय।
भ्रमण के दौरान संबंधित निर्माण एंजेसी के इंजीनियर ने बताया कि 750 सीटर यह आडीटोरियम पूर्णतः वाताकूलित होगा जिसका कार्य पूर्ण हो गया है इसमें दिव्यांग व्यक्तियों को आने में केई दिक्कत न हो इसलिये रेम्प भी बनाये गये है। 60 बाय 40 का मंच बनाया जा रहा है और मंच पर अत्याधुनिक कम्प्यूट्राईज लाइटिंग सिस्टम होना जो कम्प्यूटर से आपरेट होगा। आडीटोरियम की दीवारों को इस तरह बनाया गया कि आवाज वापिस ना लौटे आडीटोरियम, फायर सिस्टम लगाया गया है मंच के पीछे कलाकारों के लिये 3 ए.सी.रूम बनाये गये जहॉ वे तैयार हो सकते है, इस प्रकार यह आडीटोरियम बड़े शहरों की भांति अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।