वृहद वृक्षारोपण के तहत नगर में निकाली गयी पौधों की शोभा यात्रा

वृहद वृक्षारोपण के तहत नगर में निकाली गयी पौधों की शोभा यात्रा

सागर-

अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 06 जुलाई 2021 को 170 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नींबू, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, अशोक, कदम्ब, आदि वृक्षों को गायत्री परिवार मालथौन के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ओंकार सिंह सिसोदिया जी द्वारा प्राप्त हुए जिन्हें गायत्री परिवार बांदरी के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति एवं गायत्री परिजनों मालथौन और सागर के द्वारा पौधों को हाथ में लेकर पर्यावरण से संबंधित नारे लगाते हुए पौधों की शोभा यात्रा पूरे नगर में निकाली गई, साथ ही लगभग 86 पौधों का रोपण शा0 हा0 से0 स्कूल बांदरी में प्रिंसिपल हम्मीर सिंह ठाकुर जी के सहयोग से किया गया। शेष पौधे स्कूल स्टाफ व ग्रामवासियों को वितरित किए गए एवं समस्त स्टॉफ द्वारा इस वर्ष 151 पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया।

शा0 हा0 से0 स्कूल बांदरी के प्रिंसिपल हम्मीर सिंह ठाकुर जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए, ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है, जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। पौधारोपण में विजय सिंह ठाकुर, विशाल झा, बी0के0 मिश्रा, प्रदीप अहिरवार, श्रीमती गीता मिश्रा, श्रीमती सविता विश्वकर्मा, श्रीमती नीलम गोंड़, सोवरन सिंह यादव, अफसर ठाकुर जी का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, आयुष प्रजापति, अभय सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।

पौधों की शोभायात्रा में सचिन सोनी, महेश सेन, श्रीमती भारती गोस्वामी, श्रीमती सुषमा पवार, शिवकुमार साहू, राजकुमार सेन, अमोल पटेल, देशराज सिंह ठाकुर, भूपेंद्र शुक्ला, महेश मुङोतिया, रामचरण सैनी, गौरीशंकर आदिवासी, मुकेश प्रजापति, राहुल चौबे, श्रद्धा शुक्ला, शिवा साहू, अनामिका साहू, दयाराम रैकवार, ओंकार सिंह सिसोदिया, का विशेष सहयोग रहा।

वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे, ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस-पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top