ब्रेकिंग..
पिता ने अपनी ही पुत्री को मारी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला मप्र के सागर जिले का हैं आज सुबह थाना बहरोल चौकी सेसई अन्तर्ग ग्राम झारई का जहाँ एक पिता अशोक सिंह ने अपनी ही पुत्री अंकिता अंकु की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जा रहा हैं घरेलू कारण से पिता ने गुस्से में आकर अपनी 18 वर्षीय लड़की को गोली मार दी लड़की ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया मौके पर पुलिस को सूचना लगते ही आरोपी अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।