निर्माणाधीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का विधायक प्रदीप लारिया ने किया निरीक्षण
मकरोनिया को मिलेगी नई सौगात – लारिया
15 अगस्त तक ओ.पी.डी. चालू करने के लिये दिये निद्र्रेष
सागर-
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने एस.डी.एम. पवन बारिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश बौद्ध और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बडतूमा में बन रहे शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक लारिया ने बताया कि यह मकरोनिया क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात है, उन्होंने निर्देश दिये कि 15 अगस्त 2021 तक ओ.पी.डी. चालू हो जाना चाहिये, जिससे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि शेष जो कार्य रह गया है वह तय समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण हो। लारिया ने बताया कि अभी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रजाखेड़ी मे संचालिता हो रहा है परंतु वहां जगह कम होने के कारण और ज्यादा व्यवस्थायें उपलब्ध ना होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था परंतु इस भवन के बन जाने से यह समस्या भी हल हो जायेगी