अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस “ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
सागर –
अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस ’ पर सहकारिता के माध्यम से बेहतर पुर्ननिर्माण अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित था जिसके परिपेक्ष्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सागर से सम्बद्ध शाम्याओं , प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं उचित मूल्य दुकानों पर आज दिनांक 3.07.2021 को वृक्षारोपण किया गया जिसमें समितियों के कृषक तथा बैंक के अमानतदारों द्वारा समितियों में पहुंच कर वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया ।
मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री के उद्बोधन को सभी शाखाओं एवं समितियों में लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में आनलाईन सुना गया । वृक्षारोपण को वृहद रूप प्रदान करने के लिए पूर्व में सभी शाखा / समिति स्तर पर वेनर लगाये गये एवं समितियों के ग्रामों में प्रचार – प्रसार किया गया । स्व प्रेरणा से कर्मचारी एवं किसानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । जिला मुख्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन सुजा गया । कार्यक्रम में डी.के.राय मुख्य कार्यपालन अधिकारी , के.के.यादव , ए.के.असाटी , डी.के.साहू , भागचंद जैन , राजेश जैन , अरविन्द पाण्डेय , सचिन नेमा सहित सभी कर्मचारियों उपस्थित रहे । रोपे गये पौधों की देखरेख करने हेतु सभी ने स्वप्रेरणा से ली जिम्मेदारी ली हैं , जिससे वृक्षों की वृद्धि देख सुखद अनुभूति का एहसास हो।