सागर की निर्भया को अस्पताल देखने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन
माननीय मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता राशि की मांग की
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन सागर की बेटी निर्भया को देखने भाग्योदय अस्पताल पहुंचे उल्लेखनीय है कि तुलसी नगर वार्ड की निवासी नाबालिक युवती के साथ वर्ष 2014 में सागर कैंट क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी जिसके बाद वह मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से अवसाद से ग्रस्त हो गई थी इसका इलाज भोपाल एवं इंदौर के अस्पतालों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराया गया था उस समय विधायक शैलेंद्र जैन स्वयं हमीदिया चिकित्सालय पहुंचे थे और बच्ची के इलाज के लिए उचित निर्देश दिए थे और लगातार बच्ची के परिवार वालों के संपर्क में रहकर उसके उचित इलाज की व्यवस्था कराई थी साथ ही पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई थी।
इलाज के उपरांत पीड़िता घर आ गई थी परंतु लगभग 2 वर्ष से पीड़िता की माह में दो से तीन बार माहवारी हुई और खून की कमी होने के कारण पीड़िता को अनेकों बीमारियां पैदा हो गई जिससे वह काफी कमजोर हो गई क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है पीड़िता के इलाज का खर्च अस्पताल प्रबंधन वहन कर रहा है इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहयोग करने की मांग की है जिस पर उन्होंने अविलंब सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने अस्पताल प्रबंधन को यह निर्देश दिए हैं कि बच्ची के इलाज में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए और यदि कोई आवश्यकता पड़ती है तो तुरंत मेरे संज्ञान में लाई जाए मेरे द्वारा इसे पूर्ण कराया जाएगा।
बच्ची को खून की काफी कमी हो गई है अतः उन्होंने उसके लिए खून की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।