चोरी के मामले मे 10 वर्षो से फरार स्‍थाई वारंटी को सिविल लाईन पुलिस ने पकडा

0
71

चोरी के मामले मे 10 वर्षो से फरार स्‍थाई वारंटी को सिविल लाईन पुलिस ने पकडा

सागर- 

       श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अतुल सिंह के आदेशानुसार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी सि0लाईन निरीक्षक अनुपमा शर्मा के द्वारा अपराध कमांक 14/10 धारा 379,201,411,254 ताहि.के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी गोटीराम उर्फ राहुल पिता बृजबिहारी गोस्वामी निवासी टड़ेरा पुरवा जिला छतरपुर को दिनांक 01.07.2021 को गिरफ्तार कर मान्.न्यायालय सागर में पेश किया गया।

       ज्ञात हो उक्‍त आरोपी 10 साल से पुलिस से बचता फिर रहा था जिसे गिरप्‍तार करने में प्रआर.1373 अमित पटेल व प्रआर 107 प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here