निजी स्कूलों में आर.टी.ई. के आवेदन की अंतिम तिथि अब 9 जुलाई

0
33

शिक्षा का अधिकार कानून

निजी स्कूलों में आर.टी.ई. के आवेदन की अंतिम तिथि अब 9 जुलाई

ऑनलाइन प्रवेश की लाटरी 16 जुलाई को

सागर –

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत, सत्र 2021-22 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 जून निर्धारित थी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 के निःशुल्क प्रवेश की गतिविधियों के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गयी है।

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प 9 जुलाई 2021 तक, ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना 10 जुलाई 2021 तक, रेण्ड़म पद्वति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन और चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना 16 जुलाई  को, जिस बच्चे को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है, उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश 16 से 26 जुलाई 2021 तक प्राप्त करना।

  धनराजू ने बताया कि आर.टी.ई पोर्टल

<www-educationportal-mp-gov-in@Rte> पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है। इस संबंध में संशाधित समय सारिणी जारी करते हुए सभी ज़िला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये हैं।  क्रमांक 11/2792/2021

आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के लेखापाल सुभाष राजपूत हुए सेवानिवृत्त

-समारोह पूर्वक दी गई विदाई

 सागर एक जुलाई 2021

गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की लेखापाल सुभाष राजपूत अपनी 34 साल की सेवा के बाद गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस रोहित के निर्देशन में समारोह का आयोजन कर उन्हें गरिमामई विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कोषालय अधिकारी अभय राज शर्मा तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण शर्मा की उपस्थिती रही अध्यक्षता डॉ संजीव दुबे ने की।

                 सेवानिवृत्त हुए सुभाष राजपूत के विदाई कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजीव दुबे ने मुख्य अतिथि अभय राज शर्मा का फूल माला से स्वागत किया। इसके उपरांत महाविद्यालय की शैक्षणिक स्टाफ की ओर से डॉ नीरज दुबे सुभाष हर्डीकर सरोज गुप्ता संगीता मुखर्जी गोपा जैन डॉ उमाकांत स्वर्णकार जयकुमार सोनी सुनील साहू अंकुर गौतम आदि ने सुभाष राजपूत का पुष्पहार से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here