लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को कलेक्टर ने दी जन्मदिवस पर शुभकामनाएं
कलेक्टर ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की भी जानकारी
सागर –
सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को जन्मदिवस पर साल श्रीफल एवं पारिजात का पौधा भेंट करते हुए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सिंह ने जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान प्रतिदिन शत प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन की भी जानकारी प्रदान की ।
कलेक्टर सिंह ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से जिले के अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ,रहली के अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर ,जनपद पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।